हमारे हिंदू धर्म में ऐसा माना गया है कि सारे अति आवश्यक काम की शुरुआत ज्योतिष गणना के आधार पर शुभ नक्षत्र में, शुभ तिथि को, शुभ दिन और शुभ समय को ही करना चाहिए तभी हमारा कार्य कुशल रूप से सफलतापूर्वक संपन्न होता है। शुभ समय पर शुभ कार्य करने के लिए ज्योतिष विद्या एवं पंचांग के आधार पर शुभ मुहूर्त निकाला जाता है। प्रायः इन विभिन्न मौकों के लिए हमें शुभ मुहूर्त जानना अति आवश्यक हो जाता है-
कोई भी शुभ एवं मांगलिक कार्य का आरंभ करने से पूर्व हमसे (पंडित जी) मिलकर या हमें फोन कर शुभ समय एवं शुभ मुहूर्त जाने तब ही कार्य प्रारंभ करें | शुल्क ₹ 600/- देकर पंडित से विवाह मुहूर्त या अन्य कोई भी शुभ मुहूर्त, पूजा-पाठ, व्रत-विधि या अन्य कोई भी धार्मिक अनुष्ठान का विधि पूजन एवं पूजन सामग्री या कोई और त्योहार के संबंध में पंडित जी से मिलकर या फोन पर परामर्श ले सकते हैं | फोन पर ही पूजा एवं व्रत के संबंध में सारी विधि और शुभ मुहूर्त बता दिया जाएगा
1 नामकरण मुहूर्त
2 अन्नप्राशन मुहूर्त
3 बाल मुंडन मुहूर्त
4 कर्णवेध मुहूर्त
5 जनेउ या उपनयन मुहूर्त
6 सगाई / रोका / छेका मुहूर्त
7 विवाह मुहूर्त
8 व्यापार आरंभ मुहूर्त
9 दुकान / कार्यालय आरंभ मुहूर्त
10 संपत्ति / प्रोपटी खरीद-बिक्री मुहूर्त
11 भूमि पूजन मुहूर्त
12 गृह प्रवेश मुहूर्त
13 वाहन या गाड़ी खरीद-बिक्री मुहूर्त
14 स्वास्थ्य सिद्धि योग
15 अमृत सिद्धि योगा
16 त्रिपुष्कर योग
17 द्विपुष्कर योग
18 रवि पुष्य योग
19 गुरु पुष्य योग
20 रवि योग